Joindia
आध्यात्मकल्याणकाव्य-कथाकोलकत्ताक्राइमखेलठाणेदिल्लीदेश-दुनियानवीमुंबईपालघरफिल्मी दुनियाबंगलुरूमीरा भायंदरमुंबईराजनीतिरोचकसिटीहेल्थ शिक्षा

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की मांग: महाराष्ट्र में जल्द लगे राष्ट्रपति शासन, गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखने की कही बात

0521ramdas1111111111 1647423744

[ad_1]

मुंबईएक घंटा पहले

कॉपी लिंकरामदास आठवले महाराष्ट्र में भाजपा नेताओं पर जारी  कार्रवाई पर बोल रहे रहे थे। - Dainik Bhaskar

रामदास आठवले महाराष्ट्र में भाजपा नेताओं पर जारी कार्रवाई पर बोल रहे रहे थे।

महाराष्ट्र में भाजपा नेताओं पर टारगेट करके कानूनी कार्रवाई का आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री और आरपीआई के प्रमुख रामदास आठवले ने कहा कि राज्य में जल्द से जल्द राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए। इसको लेकर वे जल्द केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखेंगे और उनसे जल्द ही मुलाकात भी करेंगे।

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा में नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस से मुंबई पुलिस ने हाल में ट्रांसफर पोस्टिंग मामले में उनका बयान दर्ज किया है। वहीं दूसरी तरफ विधान परिषद में नेता विपक्ष प्रवीण दरेकर के खिलाफ मुंबई पुलिस ने मुंबई बैंक घोटाला मामले में एफआईआर दर्ज की है। इन दोनों ही मुद्दों पर बीजेपी लगातार हमलावर हैं। मंत्री रामदास अठावले भी इसी मामले में मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे।

संजय पांडे को सौंपी गई बीजेपी नेताओं की लिस्टबुधवार को देवेंद्र फडणवीस ने महाविकास अघाड़ी सरकार पर यह आरोप लगाया कि हाल में नियुक्त हुए मुंबई के पुलिस कमिश्नर संजय पांडे को बीजेपी नेताओं की एक लिस्ट सौंपी गई है। इस लिस्ट में शामिल नामों को किसी भी तरह से फर्जी मामलों में फंसाने का आदेश दिया गया है। बदले की कार्रवाई की यह शुरुआत प्रवीण दरेकर से की गई है। फडणवीस ने कहा कि ठाकरे सरकार चाहे कितनी भी कोशिश कर ले, कितने भी मुकदमे दर्ज करवा ले। भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी।

‘छह महीने तक सरकार ने छिपाई रिपोर्ट’पूर्व सीएम ने कहा, ‘राज्य में पुलिस ट्रांसफर का महा घोटाला हुआ जिसकी पूरी जानकारी मैंने केंद्रीय गृह सचिव को दी और बाद में इसकी जांच सीबीआई को दी गई। यह घोटाला हुआ, इसलिए सीबीआई इसकी जांच कर रही है। इस घोटाले की रिपोर्ट छह महीने तक महाराष्ट्र सरकार ने छुपाकर रखा। अगर मैं इसे बाहर नहीं निकालता तो करोड़ों रुपयों के घोटाले के बारे में नहीं पता चलता।’

दाउद का नाम लेने पर फंसाया जा रहा हैफडणवीस ने कहा कि जब वे दाउद के साथ कुछ नेताओं के रिश्ते की बात उठा रहे हैं तो उन्हें दूसरे केस में फंसाया जा रहा है। फडणवीस ने कहा, कल मुझे पुलिस स्टेशन में हाज़िर होने कहा गया। मैं पुलिस स्टेशन जाने वाला था, लेकिन बाद में कहा गया कि पुलिस खुद घर आकर मुझसे पूछताछ करेगी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Advertisement

Related posts

गर्भवती नहीं थी पत्नी, सोनोग्राफी के बाद पता चली सच्चाई; पति ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया

Deepak dubey

रेल अधिकारी ही आरोपी ठेकेदार को आधे दाम पर बेचता था तेल !

Deepak dubey

Indian media credibility crisis: विश्वसनीयता के संकट से जूझ रहा है हमारा मीडिया -विश्वनाथ सचदेव

Deepak dubey

Leave a Comment