Joindia
आध्यात्मकल्याणकाव्य-कथाकोलकत्ताक्राइमखेलठाणेदिल्लीदेश-दुनियानवीमुंबईपालघरफिल्मी दुनियाबंगलुरूमीरा भायंदरमुंबईराजनीतिरोचकसिटीहेल्थ शिक्षा

मासूम को मिला बड़ा सहारा: वर्ली चॉल में लगी आग में जिंदा बचे बच्चे को शिवसेना ने लिया गोद, हर महीने खाते में ट्रांसफर करेगी 5-10 हजार रुपए

ja 1645532529

[ad_1]

मुंबई8 दिन पहले

कॉपी लिंकशिवसेना ने  बच्चे के नाम पर 15 लाख रुपये का फंड बनाया है। हर महीने उसके खाते में 5,000-10,000 रुपये भेजे जाएंगे। - Dainik Bhaskar

शिवसेना ने बच्चे के नाम पर 15 लाख रुपये का फंड बनाया है। हर महीने उसके खाते में 5,000-10,000 रुपये भेजे जाएंगे।

शिवसेना ने पिछले साल वर्ली चॉल में लगी आग में जिंदा बचे पांच साल के बच्चे की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का निर्णय लिया है। 30 नवंबर 2021 को हुई आग की घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों ने दम तोड़ दिया था। घटना में गंभीर रूप से घायल बच्चे को दो महीने से अधिक समय के बाद मंगलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है।

मंगलवार को मुंबई की मेयर ने कहा, “30 नवंबर की सुबह मुंबई के वर्ली इलाके में एक चॉल में गैस सिलेंडर फटने के बाद आग लग गई थी। इस दुर्घटना में एक परिवार के चार लोग बुरी तरह घायल हो गए थे। कुछ दिनों बाद उनमें से तीन ने दम तोड़ दिया था। पांच वर्षीय बच्चा जिसकी हालत भी गंभीर थी, वह दो महीने से कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती था। बच्चे को आज छुट्टी दे दी गई है।”

शिवसेना ने बच्चे की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का वादा किया है।

शिवसेना ने बच्चे की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का वादा किया है।

यह बच्चा अब शिवसेना का है: मेयरमेयर ने आगे कहा, “हमने बच्चे को गोद लिया है। वह अब पुणे में अपने नाना के साथ रहेगा। हमने बच्चे के नाम पर 15 लाख रुपये का फंड बनाया है। हर महीने उसके खाते में 5,000-10,000 रुपये भेजे जाएंगे। हम उसकी पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएंगे। बच्चा अब शिवसेना का है। हम उसकी परवरिश करेंगे।”

बच्चा फिलहाल पुणे में अपने नाना के घर पर रहेगा।

बच्चा फिलहाल पुणे में अपने नाना के घर पर रहेगा।

दिशा के परिवार से भी मिली मेयर किशोरीमंगलवार को ही मुंबई की मेयर ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के परिजनों से मुलाकात की है। दिशा के परिवार ने मेयर से मिलने के बाद मीडिया में अपील की है कि दिशा की मौत पर राजनीति न की जाए। राज्य महिला आयोग की 2 सदस्य भी उनके साथ मौजूद रही। सालियान की मां ने आयोग को पत्र लिखकर मांग की थी कि उनकी बेटी की मौत के बाद उसकी बेटी को राजनीतिक नेताओं द्वारा बदनाम नहीं किया जाए। यह मुलाकात इसी संदर्भ में थी। इससे पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने यह कह कर सनसनी फैला दी थी कि हम 7 मार्च को दिशा सालियान की मौत से जुड़ी पूरी घटना का पर्दाफाश करेंगे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Advertisement

Related posts

south africa vs pakistan: साउथ अफ्रीका की बेहतरीन पारी ने पाकिस्तान के छुड़ाए छक्के, रयान रिकेल्टन ने दोहरे शतक के साथ बनाया रिकार्ड

dinu

OBC Reservation: अगले 10 दिनों में कोर्ट में पेश होगा इम्पेरिकल डाटा

dinu

Panvel Balgruha: पनवेल बालगृह से पांच नाबालिग लड़कियां अचानक लापता, प्रशासन की लापरवाही उजागर; पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर शुरू की तगड़ी जांच

Deepak dubey

Leave a Comment