सामना संवाददाता / प्रतापगढ़
Advertisement
यूपी, प्रतापगढ़ के लीलापुर में स्थित जयराज कुंवारी बाबा परसपाल सिंह महाविद्यालय की तरफ से आज तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह तिरंगा यात्रा जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गणेश सिंह काशी के नेतृत्व में महाविद्यालय से होकर रानीगंज अजगरा होते हुए वापस लीलापुर थाना होते हुए साहबगंज बाजार, बोझवा में जाकर समाप्त हुई। यह यात्रा लगभग 20 किलोमीटर की रही, जिसमें प्रमुख रूप से जयराज कुंवारी बाबा परसपाल सिंह महाविद्यालय के प्रबंधक कमलेश बहादुर सिंह, मोहित सिंह जिला पंचायत सदस्य सदर प्रथम, वीरू सिंह प्रधान हंडोर, बृजेंद्र सिंह प्रबंधक bbic, लीलापुर ग्रामसभा के प्रधान पति दुर्गेश सिंह, थाना अध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय, सब इंस्पेक्टर ज्योति सिंह, अमरेश यादव, प्रशांत सिंह आरक्षी, गौरव यादव, प्रेमवीर सिंह, मय पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
Advertisement