Joindia
इवेंटमुंबईसिटी

वर्षावास के अवसर पर बौद्ध भिक्षुओं का विशेष आमंत्रण

IMG 20240922 WA0015

मुंबई। बौद्ध धर्म के पवित्र वर्षावास(The Sacred Rainforest of Buddhism)के अवसर पर आज ‘वर्षा’ निवास(Varsha’ Residence)में बौद्ध भिक्षुओं को आमंत्रित किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में भगवान बुद्ध और भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर त्रिशरण पंचशील प्रार्थना की गई।

Advertisement

कार्यक्रम के बाद बौद्ध भिक्षुओं को चिवरदान, धम्मदान और अन्नदान प्रदान किया गया। उपस्थित लोगों ने कहा कि बौद्ध धर्म के उपासकों के आने से यहाँ सुख का ‘वर्षा’ हुआ है। उपस्थित जनों ने भगवान गौतम बुद्ध और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को नमन करते हुए कहा कि दुनिया को युद्ध नहीं, बल्कि बुद्ध की आवश्यकता है। उन्होंने सामाजिक न्याय भवन और जिलों में संविधान भवन निर्माण की योजना की भी जानकारी दी। इस कार्यक्रम में सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे, शिवसेना प्रवक्ता राहुल लोंढे, राजू वाघमारे, सौ. ज्योती वाघमारे, और एमएसआरडीसी के प्रबंध निदेशक अनिलकुमार गायकवाड सहित बौद्ध भिक्षु महासंघ के सदस्य उपस्थित थे।इस कार्यक्रम ने बौद्ध समुदाय में एकता और शांति का संदेश फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Advertisement

Related posts

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर टैंकर पलटा: सड़क पर गिरते ही केमिकल ने मोम का रूप लिया, कई घंटे से जाम है एक्सप्रेसवे; हटाने में आ रही है दिक्कत

cradmin

Rahul Gandhi’s Bharat Nyay Yatra: मणिपुर से मुंबई तक राहुल गांधी का भारत न्याय यात्रा, 14 राज्यों ओर 85 जिलों का पदयात्रा 

Deepak dubey

वर्षा गायकवाड ने मशहूर वकील उज्जवल निकम को हराया, बोलीं-संसद में बुलंद करूंगी मुंबईकरों की आवाज…

Deepak dubey

Leave a Comment