जो इंडिया / मुंबई :
Advertisement
रश्मि ने इस नए सफर को लेकर अपना उत्साह जाहिर करते हुए कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मैं बेहद उत्साहित हूं। थिएटर हमेशा से मेरी विशलिस्ट में था, लेकिन समय नहीं मिल पा रहा था। अब जब यह हो रहा है, तो मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं।”
उन्होंने आगे कहा, “रंगमंच एक ऐसा माध्यम है जो कलाकार को निखारता है। यह एक 360 डिग्री का अनुभव होता है, जिसमें आप हर पल दर्शकों से जुड़े रहते हैं। मेरी पिछली गुजराती फिल्म को जितना प्यार मिला, मैं उम्मीद करती हूं कि थिएटर में भी वैसा ही स्नेह मिलेगा।”
एक अनुभवी और सफल कलाकार होते हुए भी रश्मि का अपने अभिनय की जड़ों की ओर लौटना प्रशंसनीय है। उनका यह कदम साबित करता है कि एक सच्चा कलाकार कभी सीखना और आगे बढ़ना बंद नहीं करता।
Advertisement