Joindia
मुंबईराजनीतिसिटी

Sharad Pawar Ajit Pawar meeting: चाचा-भतीजे की नज़दीकियों से फिर गरमाई महाराष्ट्र की राजनीति: शरद पवार बोले—’जनहित के मुद्दों पर बात करना गलत नहीं’

ajit pawar and sharad pawar 1745298453959 1745298454137

जो इंडिया / मुंबई :

Advertisement
महाराष्ट्र की राजनीति (Politics of Maharashtra) में एक बार फिर हलचल मच गई है, जब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के दो प्रमुख नेता—शरद पवार और उनके भतीजे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार—पिछले 15 दिनों में तीसरी बार एक साथ मंच साझा करते नजर आए।

हाल ही में पुणे में शुगर कमिश्नर कार्यालय में हुई बैठक में दोनों नेताओं ने गन्ना खेती और चीनी उद्योग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के उपयोग पर चर्चा की।

इससे पहले, अजित पवार ने सार्वजनिक रूप से कहा था, “शरद पवार को मैं कल भी दैवत मानता था और आज भी मानता हूं।”

हालांकि, शरद पवार ने इन मुलाकातों को राजनीतिक पुनर्मिलन की अटकलों से जोड़ने से इनकार किया है। उन्होंने कहा, “जनहित के मुद्दों पर राज्य सरकार के प्रतिनिधियों से बात करने में कुछ गलत नहीं है।”

इस बीच, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने दावा किया है कि शरद पवार और अजित पवार पहले से ही एक साथ हैं।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इन घटनाक्रमों से NCP के दोनों गुटों के बीच संभावित पुनर्मिलन की संभावना बढ़ गई है।

Advertisement

Related posts

Uran villages waterlogging: मानसून की दस्तक से पहले ही उरण में जलनिकासी व्यवस्था विफल, ग्रामीणों में चिंता की लहर

Deepak dubey

फ्लैट के लिए श्रद्धा को बताया था ‘पत्नी’, जांच में हुए कई बड़े खुलासे

Deepak dubey

Major accident on Bandra-Worli Sea Link: बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर भीषण दुर्घटना 

Deepak dubey

Leave a Comment