Joindia
मुंबईसिटी

Pimpri Chinchwad Municipal Corporation: पिंपरी-चिंचवड़ बनी देश की पहली मनपा जिसने कैपिटल मार्केट से जुटाया फंड, ग्रीन बॉन्ड्स की BSE में ऐतिहासिक लिस्टिंग

1 1 1 1536x1024 1

जो इंडिया / मुंबई: भारत के शहरी प्रशासन को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम ने ग्रीन बॉन्ड्स (Pimpri-Chinchwad Municipal Corporation issues Green Bonds

Advertisement
) के ज़रिए कैपिटल मार्केट (Capital Market) से फंड जुटाने वाली देश की पहली नगर निगम बनने का गौरव प्राप्त किया है। इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Chief Minister Devendra Fadnavis) ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर नगर प्रशासन के विज़न की दिशा में एक सशक्त पहल है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के अंतरराष्ट्रीय सभागार में हुए लिस्टिंग समारोह में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अजित पवार, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मंच पर उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि जैसे ही ग्रीन बॉन्ड्स का इश्यू खुला, सिर्फ एक मिनट में ₹100 करोड़ की राशि जुटा ली गई। इसके बाद निवेशकों की ओर से ₹513 करोड़ तक की बोली प्राप्त हुई, यानी माँग 5 गुना ज़्यादा रही। इन बॉन्ड्स को ‘AA+’ क्रेडिट रेटिंग मिली है और इनकी अवधि 5 वर्ष रखी गई है, जिसमें 7.85% ब्याज दर तय की गई है।

फडणवीस ने कहा कि इस प्रक्रिया के सफल क्रियान्वयन से यह साबित होता है कि नगर निगम कॉर्पोरेट स्तर की वित्तीय पारदर्शिता और शर्तें पूरी कर सकती हैं। इस बॉन्ड इश्यू के कारण निगम को ₹20 करोड़ की केंद्र सरकार से प्रोत्साहन राशि भी प्राप्त हुई है।

इस निधि का उपयोग अब पर्यावरण-संवेदनशील और हरित अधोसंरचना जैसे कि ग्रीन ब्रिज प्रोजेक्ट और टेल्को रोड विकास योजना जैसी परियोजनाओं में किया जाएगा। यह पहल न केवल आर्थिक रूप से फायदेमंद है, बल्कि पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने में भी मददगार होगी।

Advertisement

Related posts

Kharghar road rage case: खारघर रोड रेज मामला, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी

Deepak dubey

Confiscated properties: २४ घंटे में ५२ करोड़ की संपत्ति जप्त मुंबई उपनगर, नागपुर, रत्नागिरी में सर्वाधिक जप्ती

Deepak dubey

MUMBAI :प्रेमिका के लिए दो दोस्तों में जानलेवा लड़ाई , पक्षी दिखाने घर बुलाकर चाकू चलाई

Deepak dubey

Leave a Comment