Joindia
मुंबई

फर्जी कॉल सेंटर का जाल, सेक्स वर्धक दवाइयां बेचने के नाम पर हो रहे थे मालामाल  

dassssssssss
पुलिस ने किया भंडाफोड़
Advertisement
महिला समेत पांच धराए 
मालिक की शुरू है तलाशी  
मुंबई-  मुंबई के गोराई में फर्जी कॉल सेंटर की आड़ में चल रहे गोरखधंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। मामले में एक महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि इसके मालिक की तलाश जारी है। बताया गया है कि इस कॉल सेंटर की जाल में फंसे लोगों को 50 फिसदी छूट पर सेक्स वर्धक दवाओं को बेचने का झांसा देकर रुपए लूट लिए जाते थे। हालांकि उन तक दवाएं पहुंच ही नहीं पाती थी। यह फर्जी कॉल सेंटर एक बंगले में चल रहा था।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी कॉल सेंटर में प्रतिबंधित दवाओं (वियाग्रा) को 50 फीसदी डिस्काउंट पर बेचने का दावा करते थे। लेकिन ग्राहकों से पैसे लेने के बाद उत्पादों की डिलीवरी नहीं देते थे। कार्रवाई के दौरान यह अमेरिकन भाषा मे कॉल करते हुए पकड़े गए। इसमें एक महिला भी अमेरिका में वियाग्रा बेचने का काम करते पाई गई।

किराए पर लिया था बंगला
बोरीवली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक निनाद सावंत ने बताया कि आरोपी ने एक बंगला किराए पर लिया था। इसके बाद मार्च महीने से लाइफस्टाइल फिटनेस सेंटर की आड़ में यहां कॉल सेंटर चला रहा था। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस उपायुक्त अजय कुमार बंसल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। इसमें पुलिस स्टेशन के एटीएस, साइबर सेल और डिटेक्शन के कई अधिकारियों को शामिल थे। टीम ने छापा मारकर मौके से 11 हार्ड डिस्क और कंप्यूटर बरामद किए।
करते थे नाटक
पूछताछ में पता चला कि आरोपी अमेरिका में लोगों को वियाग्रा, सियालिस,लेविट्रा और जेली जैसे सेक्स परफॉरमेंस बढ़ाने वाली दवाइयां बेचने के बहाने बुलाते थे और उनका ऑर्डर बुक करने का नाटक करते थे। इसके लिए वे बाकायगा पैसे भी लेते थे। क्रेडिट और डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान के बाद जिस व्यक्ति ने उत्पादों का ऑर्डर दिया था, वह उस डिलीवरी के लिए इंतजार करता रहा था। लेकिन उन्हें डिलीवरी नही दी जाती थी।
Advertisement

Related posts

Talathi suicide news: “व्हाट्सएप स्टेटस लिखकर तलाठी ने की आत्महत्या, पत्नी पर गंभीर आरोप”

Deepak dubey

HIGH COURT: शादी के बाद प्रेमी से संबंध; महिला हुई प्रेग्नेंट, बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी गर्भपात की इजाजत

Deepak dubey

Public relations campaign of Modi @ 9: मोदी @9 के महाजनसंपर्क अभियान, मावल लोकसभा क्षेत्र में महाजनसंपर्क अभियान

Deepak dubey

Leave a Comment