Joindia
क्राइमकल्याणठाणेदिल्लीदेश-दुनियानवीमुंबईपालघरफिल्मी दुनियाबंगलुरूमीरा भायंदरमुंबईराजनीतिरोचकसिटी

26/11 आतंकी हमले की धमकी केस में मुंबई पुलिस ने बढ़ाई जांच; यूपी से मिले नंबर

Advertisement

 

मुंबई ।पुलिस ने कंट्रोल रूम को पाकिस्तान स्थित एक नंबर से मिले 26/11 जैसे आतंकी हमले की धमकी पर अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है। पुलिस सूत्रों ने रिपब्लिक को बताया कि मुंबई पुलिस 4-5 नंबर ट्रेस करने में कामयाब रही है। पुलिस द्वारा खोजे गए नंबर उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के मुकिमपुर/इमामपुर के हैं।

मुंबई पुलिस ने उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश पुलिस से भी मदद मांगी है। जांच अब केवल महाराष्ट्र तक ही सीमित नहीं है बल्कि अन्य राज्यों में भी फैल गई है।

मीरा-भायंदर निवासी मोहम्मद आरिफ से पुलिस पहले ही पूछताछ कर चुकी है।  उनका नंबर एक कथित ‘आतंकवादी’ के रूप में साझा किया गया था। पुलिस का कहना है कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले आरिफ का दावा है कि वह पेशे से नाई है और उसे पता नहीं है कि उसका नंबर कैसे शेयर किया गया। घंटों की पूछताछ के बाद आरिफ को छोड़ दिया गया। मुंबई पुलिस ने और भी बयान दर्ज किए हैं।

Advertisement

Related posts

Shiv Sena will go to Supreme Court against the decision of 227 wards : 227 वार्ड के फैसले के विरोध में शिवसेना जाएगी सुप्रीम कोर्ट, जल्द ही निर्णय की करेंगे घोषणा

Deepak dubey

मुंबईकरो के लिए एसी डबल डेकर बस की सौगात

Deepak dubey

CRIME: भाई ने किया भाई के गले पर चाकू से वार ,एक किलोमीटर तक बाइक चलाकर पंहुचा अस्पताल

Deepak dubey

Leave a Comment