जो इंडिया /नवी मुंबई
पनवेल महानगरपालिका (Panvel Municipal Corporation) का ₹3873.86 करोड़ का बजट वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए घोषित किया गया। यह बजट वस्तुनिष्ठ, विकासोन्मुखी और बिना किसी कर वृद्धि के प्रस्तुत किया गया। मुख्य लेखा एवं वित्त अधिकारी मंगेश गावडे ने इसे आयुक्त एवं प्रशासक मंगेश चितले को स्थायी समिति की बैठक में सौंपा। बजट में बुनियादी ढांचे के विकास के साथ-साथ प्रशासनिक कार्यों में गति लाने पर विशेष ध्यान दिया गया है।
आयुक्त मंगेश चितले ने बजट को आय बढ़ाने वाला, स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करने वाला, शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार लाने वाला और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने वाला बताया।
बजट में प्रमुख रूप से निर्माण एवं अधोसंरचना विकास,स्वराज्य नई प्रशासनिक इमारत: ₹158 करोड़,महापौर निवास एवं नए प्रभाग कार्यालय: ₹38 करोड़,सड़क निर्माण (कंक्रीट और डामरीकरण): ₹437 करोड़ ,खेल मैदानों का विकास: ₹57 करोड़,खारघर में मनपा वाचनालय और नाट्यगृह: ₹14 करोड़,माता रमाबाई आंबेडकर भवन एवं पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर सभागृह विशेष बजट प्रावधान किया गया है ।गाढ़ी नदी पर बाढ़ नियंत्रण बांध एवं पंपिंग स्टेशन के लिए ₹17.50 करोड़,कलंबोली होल्डिंग पॉड (धारण तालाब) की सफाई एवं अन्य उपाय: ₹35 करोड़ रुपए,ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और स्वच्छता के लिए चार वार्डों के लिए मेगा स्वीपिंग मशीनें,धूल नियंत्रण के लिए विशेष उपाय: ₹11.38 करोड़,वेस्ट टू एनर्जी प्रोजेक्ट (सिडको के सहयोग से): ₹10 करोड़,कचरा संग्रहण, परिवहन एवं जनशक्ति हेतु: ₹221 करोड़ रुपए मंजूर किया गया है । स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाएं के लिए संपूर्ण पनवेल महानगरपालिका क्षेत्र के लिए: ₹126 करोड़ रुपए ,450-बेड वाला मातृ एवं शिशु अस्पताल: ₹17.50 करोड़,कलुंद्रे, नवी पनवेल, खारघर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रगति पर है। कलंबोली में 50-बेड अस्पताल के लिए ₹10 करोड़ मंजूर किए गए है । अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं के तहत उन्नत अग्निशमन वाहन और उपकरण के लिए ₹39 करोड़,कामोठे में नया फायर स्टेशन में ₹17 करोड़ रुपए,70 मीटर ऊंचाई वाला हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म वाहन प्रस्तावित है । मलजल प्रबंधन एवं सीवेज ट्रीटमेंट के लिए कामोठे में 15 MLD सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट: ₹40 करोड़ रुपए ।सेक्टर 19, 20, 21 के लिए 6.5 MLD सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट: ₹25.49 करोड़ रुपए। शिक्षा एवं स्कूलों का विकास के तहत नई स्कूल इमारतों का निर्माण के लिए ₹34 करोड़ रुपए। शिक्षकों का वेतन एवं बुनियादी सुविधाओं के लिए के लिए ₹83 करोड़ ,रायगढ़ जिला परिषद के स्कूलों की मरम्मत: ₹10.72 करोड़ रुपए।शहर के प्रमुख चौराहों, प्रवेश द्वारों एवं कार्यालयों में CCTV कैमरे लगाए जाएंगे इसके लिए ₹107 करोड़ रुपए मंजूर किए गए कार्यक्रम में अतिरिक्त आयुक्त भारत राठौड़, उपायुक्त कैलास गावडे, डॉ. वैभव विधाते, प्रसेनजीत कारलेकर, रविकिरण घोडके, नगररचना अधिकारी केशव शिंदे, शहर अभियंता संजय कटेकर, मुख्य लेखा परीक्षक निलेश नलावडे, लेखा अधिकारी डॉ. संग्राम व्होरकाटे, और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।