Joindia
राजनीतिUncategorized

OBC Reservation: अगले 10 दिनों में कोर्ट में पेश होगा इम्पेरिकल डाटा

राज्य में नगरसेवकों के कार्यकाल पूरा कर चुके मनपाओं में चुनाव की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। न्यायालय के आदेशानुसार चुनाव आयोग ने लॉटरी जारी करने की तारीख सुनिश्चित कर दी है। उधर चुनाव में ओबीसी आरक्षण को टिकाए रखने के लिए राज्य सरकार भी एडिचोटी का जोर लगा रही है। ओबीसी का राजनीतिक आरक्षण कायम रहे, इसके लिए राज्य सरकार आरक्षण के लिए आवश्यक इंपेरियलकल डेटा जून महीना के शुरुआत में ही तैयार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

मध्य प्रदेश की तर्ज पर महाराष्ट्र में ओबीसी आरक्षण के संदर्भ में सर्वोच्च न्यायालय से राज्य सरकार के पक्ष में निर्णय मिले, इसके लिए राज्य सरकार ने बांठिया आयोग का गठन किया है। आयोग द्वारा इपेरियकल डेटा तैयार करने का काम युद्ध स्तर पर शुरू है, महापालिका प्रभाग रचना अंतिम होने के बाद चुनाव आयोग ने ओबीसी आरक्षण के शिवाय १४ महापालिकाओं का प्रभाग वार आरक्षण निकालने का आदेश दिया है। जून के दूसरे सप्ताह तक यह आरक्षण अंतिम होने के बाद तत्काल चुनाव कार्यक्रम घोषित होने की संभावना है। इसलिए इससे पहले इंपेरिकल डेटा तैयार करके न्यायालय में तीसरे टेस्ट में सरकार को पास होना होगा। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।

Related posts

Uddhav thakare की चेतवानी, वर्ना जो होगा उसके लिए आप जिम्मेदार

Deepak dubey

वाराणसी से मुंबई में कफ सिरप की तस्करी एनसीबी ने किया अंतराज्यीय ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ मुख्य आरोपी सहित पांच गिरफ्तार 13248 बोतल किए जब्त मुंबई | प्रतिबंधित कोडीन आधारित कफ सिरप की तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ मुंबई एनसीबी ने किया | इस गिरोह के मुख्य सरगना सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर 13 हजार 248 कफ सिरप की बोतल बरामद की हैं | विशेष की इसे वाराणसी से पुणे ट्रेन से भेजकर मुंबई के अलग अलग भागों में तस्करी जा रही थी | पिछले कुछ वर्ष से प्रतिबंधित कोडीन आधारित कफ सिरप का इस्तेमाल किया जा रहा है | इसके लिए तस्करो द्वारा कई हथकंडे अपनाए जा रहे है | मुंबई एनसीबी को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग उत्तर प्रदेश के वाराणसी से ट्रेन के माध्यम से पुणे कोडीन कफ सिरप की तस्करी किया जा रहा है | इस जानकारी के आधार पर एनसीबी ने 13 हजार 248 कफ सिरप की बोतल बरामद करते हुए मुख्य आरोपी सहित पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया | तस्करी के लिए फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल एनसीबी की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी कफ सिरप की खेप मूल रूप से उत्तर प्रदेश के वाराणसी से नकली पते और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मुगलसराय स्टेशन से महाराष्ट्र के पुणे लाई जाती थी । उसके बाद अलग-अलग माध्यम से स्थानीय तस्करों के जरिए इसे मुंबई सहित राज्य के अलग अलग जगहों पर भेजा जाता था | एनसीबी सूत्रों की माने तो गिरफ्तार मुख्य सरगना का मुंबई में मेडिकल की दुकान है |लेकिन इसकी भनक इस गिरोह के किसी भी सदस्य को नहीं लगने दी है | इस गिरोह के जुड़े सदस्य भी मुख्य सरगना को नहीं पहचानते थे | सिर्फ व्हाट्सप्प या अन्य सोशल माध्यम से संपर्क में रहते हुए इस तस्करी को अंजाम दे रहे थे |इस गिरोह के पांच लोगो को गिरफ्तार किया जा चूका है कुछ और लोगो की गिरफ़्तारी होने की संभावना जताई जा रही है |

Deepak dubey

फिर मुसीबत में भाई जान: साइकिलिंग करते हुए सलमान ने पत्रकार से बदसलूकी की थी, अदालत ने 5 अप्रैल को पेश होने को कहा

cradmin

Leave a Comment