ईडी (प्रवर्तन निदेशालय infoce department) अधिकारियों के नाम पर मुंबई के बिल्डरों और व्यापारियों से वसूली किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में मुंबई के आर्थिक अपराध शाखा (economical offence department) के बाद अब एसीबी(NCB) ने जांच कर जितेंद्र नवलानी (hitendra nagaland)के खिलाफ शिकायत दर्ज की है
शिवसेना नेता व सांसद संजय राउत ने पिछले दिनों जितेंद्र नवलानी नाम के शख्स का नाम का खुलासा किया था। उन्होंने नवलानी पर वसूली रैकेट चलाने और बिल्डरों से फिरौती लेने का आरोप लगाने के साथ हीं अपने दावे के पक्ष में डॉक्यूमेंट्स भी पेश किए थे। इसके बाद ही मुंबई आर्थिक अपराध शाखा ने अरविंद भोसले नाम के व्यक्ति के बयान पर शिकायत दर्ज किया था। आर्थिक अपराध शाखा ने किए जांच के आधार पर एसीबी ने जितेंद्र नवलानी के खिलाफ शिकायत दर्ज किया हैं। अरविंद भोसले ने 8 मार्च 2021 को मुंबई पुलिस आयुक्त को शिकायत की थी । इस शिकायत में भोसले ने जितेंद्र नवलानी से संबंधित पांच कंपनियों और उससे जुड़े कंपनियों से व्यवहार किए जाने की जानकारी दी थी ।
भोसले ने शिकायत पत्र के माध्यम से आरोप लगाया था कि जितेंद्र नवलानी ईडी अधिकारियों के साथ मिलकर बिल्डरों और व्यापारियों को कार्रवाई से बचाने के लिए लाखो रुपए वसूल किए है ।जिसके आधार पर जांच किया गया ।उसमे पाया गया कि नवलानी के बिलेनिअर हॉस्पिटल सर्व्हिस प्रायव्हेट लिमिडेट, बोनांझा फॅशन मर्चंट, प्रोंटो एंटरटेंमेंट प्रायव्हेट लिमिटेड, सिक्युरीओ सिस्टम प्रायव्हेट लिमिटेड और ट्रिस्ट हॉस्पिटॅलिटी सर्व्हिस प्रायव्हेट लिमिटेड यह पांच कंपनी पर है । इन कंपनियों के खाते पर 41 विविध कंपनियों के माध्यम से लगभग 59 करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन हुए है । जिसके बाद यह शिकायत एसीबी ने दर्ज की है।