[ad_1]
Hindi NewsLocalMaharashtraThree People Betting On Gujarat And Delhi Match Arrested In Pune, Rs 27 Lakh And 8 Mobile Phones Recovered
पुणे13 घंटे पहले
कॉपी लिंक
स्टेडियम से 5 किलोमीटर दूर एक फ्लैट में यह सट्टेबाजी जारी थी।
पुणे से सटे पिंपरी-चिंचवाड़ में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को हुए गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के मैच में सट्टा लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने अभी तक एक फ्लैट से तीन लोगों को अरेस्ट किया है। पुलिस को इनके पास से 27 लाख रुपये नकद और 8 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, यह हर गेंद पर सट्टा लगा रहे थे। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने जिस फ्लैट पर छापा मारा है वह स्टेडियम से तकरीबन 5 किलोमीटर दूर था।
पुलिस कमिश्नर कृष्ण प्रकाश ने बताया कि खुफिया सूचना के बाद यह छापेमारी की कार्रवाई की गई है। यह बेटिंग का एक बड़ा रैकेट है, इसलिए इस मामले में और लोगों पर भी कार्रवाई हो सकती है। इस छापेमारी में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सनी उर्फ भूपेंद्रसिंह चरणजीत सिंह गिल (38), रिक्की राजेश खेमचंदानी (36) और सुभाष रामकिसन अग्रवाल (57) शामिल हैं। उनके अलावा सनी सुखेजा के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 34, महाराष्ट्र जुआ एक्ट की धारा 4, 5 और भारतीय टेलीग्राफ एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आरोपियों के पास से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है।
मुख्य आरोपी पर पहले भी दर्ज हैं कई केसआरोपियों के खिलाफ गुंडा विरोधी दस्ते के सहायक पुलिस निरीक्षक हजरत मोहम्मद पठान ने वाकड़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। गिरफ्तार आरोपियों में शामिल सनी गिल पुलिस रिकॉर्ड पर दर्ज शातिर बदमाश है, उसके खिलाफ पिंपरी पुलिस थाने में कई मामले दर्ज हैं।
ऐसे हुआ सट्टेबाजी के खेल का खुलासाइस छापेमारी के बारे में जानकारी देते हुए गुंडा विरोधी दस्ते के प्रमुख सहायक पुलिस निरीक्षक हरीश माने ने बताया कि, पुलिस टीम को मुखबिर से पता चला कि, कालेवाड़ी के राजवाढेनगर की एक सोसायटी के फ्लैट में आईपीएल की मैच पर बेटिंग की जा रही है। इसके अनुसार यहां पहुंचकर वैभव पैराडाइज में सनी गिल के फ्लैट पर छापा मारा गया। यहां गुजरात टाइटन और दिल्ली कैपिटल के बीच खेले जा रहे मैच पर बेटिंग ली जा रही थी। यहां तीन लोग मौजूद थे, जिन्हें हिरासत में लिया गया। मौके से 27 लाख 25 हजार 450 रुपए नकद, 8 मोबाइल फोन और जुआ खेलने से सम्बंधित अन्य सामग्री बरामद की गई।
इनके पास से 8 मोबाइल फोन और कुछ अन्य उपकरण मिले हैं।
आरोपी ने पुलिस को धमकाने का प्रयास कियाकार्रवाई के दौरान आरोपी सनी गिल द्वारा अपनी ‘ऊंची’ पहुंच बताकर पुलिस टीम को धमकाने और दबाव बनाने की कोशिश की। IPL के इस सीजन के दौरान सटोरियों के खिलाफ की गई यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। इससे शहर के सटोरियों में खलबली मच गई है। बहरहाल इस कार्रवाई के दौरान खुद पुलिस कमिश्नर कृष्ण प्रकाश और क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस कमिश्नर प्रशांत अमृतकर ने यहां पहुंचकर छापेमारी की जानकारी ली।
खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link