Joindia
क्राइमकल्याणठाणेमुंबईराजनीतिरोचकसिटी

615 नर्सिंग होम पर मनपा और दमकल विभाग की गिरी गाज

1258 नर्सिंग होम की हुई जांच

बिना प्रतिबंधक उपाय के चल रहा था नर्सिंग होम

मुंबई । पिछले एक महीने में 1258 नर्सिंग होम की जांच में 615 नर्सिंग होम दोषी पाए गए है ।जो बिना प्रतिबंधात्मक उपाय के चल रहे थे ।जिसके बाद पर मनपा और अग्निशमन दल ने कार्रवाई की है। इसमें से 10 नर्सिंग होम पर मामला भी दर्ज कर दिया गया है।

बता दे कि मुंबई के झोपड़ पट्टी इलाको में बड़े पैमाने पर नर्सिंग होम की भरमार हो रही है।मुंबई में बढ़ती आग की घटनाओं को देखते हुए मनपा और दमकल विभाग नर्सिंग होम के खिलाफ सख्त कदम उठाया है।नर्सिंग होम मालिकों को आग प्रतिबंधक उपाय करने की नोटिस देने के बाद भी आग प्रतिबंधक  उपाय  करने में टालमटोल कर रहे है।

दमकल विभाग द्वारा मुंबई के नर्सिंग होम का 11 जुलाई से 25 जुलाई तक की गई जांच में 1258 नर्सिंग होम का जायजा लिया। इस दौरान मात्र 643 नर्सिंग होम ही आग प्रतिबंधक उपाय किए है जबकि 615 नर्सिंग होम  आग प्रतिबंधक उपाय नहीं  कर पाए है ।दमकल विभाग ने 10 नर्सिंग होम पर मामला भी दर्ज कर दिया है।

इस तरह हो रही कार्रवाई 

नर्सिंग होम का दमकल विभाग ने लिया जायजा  1258 

1आग प्रतिबंधक उपाय करने वाले नर्सिंग होम। 643

2 रजिस्टर्ड नर्सिंग होम जिन्होंने  आग प्रतिबंधक  उपाय नहीं किए। 391

3 बिना रजिस्टर्ड वाले नर्सिंग होम जिन्होंने प्रतिबंधक उपाय नहीं किए 50 

4 बंद पाए गए नर्सिंग होम 181 

5 मामला दर्ज   10 

6 कोर्ट में लंबित मामला  51 

7  10 हजार का दंड लगा नर्सिंग होम 4  

8 वार्ड में  सुनवाई चल रही 3 

Related posts

Mahim dargah illegal structure: माहिम किले और दरगाह के पास के अवैध झोपड़ें हटाए

Neha Singh

MUMBAI : व्यापारियों से ठगी करने वाला गिरोह 20 लाख की धोखाधड़ी की

Deepak dubey

संजय राउत शाम 7 बजे तक जेल से बाहर आएंगे, बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत पर रोक की ED की मांग ठुकराई

Deepak dubey

Leave a Comment