Joindia
इवेंटकल्याणठाणेनवीमुंबईफिल्मी दुनियामुंबईरोचकसिटी

फ़िल्म ‘फनमौजी’ का मुंबई में फ़िल्म का संगीतमय मुहूर्त संपन्न

मुंबई । भोजपुरी सिनेमा में टैलेंटेड हैंडसम हीरो विक्रांत सिंह राजपूत अब फ़नमौजी बनने जा रहे हैं । सही सुन रहे हैं आप …असल में विक्रांत और आकाश सिंह की नई फिल्म की हम बात कर रहे हैं जिसका नाम ही ‘ फ़नमौजी ‘ है । गुरुवार को मुंबई के एक महंगे स्टूडियो में फ़िल्म का मुहूर्त किया गया । जिसमें फ़िल्म से जुड़े लगभग सभी एक्टर्स एवं डायरेक्टर मौजूद रहे । ‘ फ़नमौजी ‘ का निर्देशन नामचीन डायरेक्टर बालकृष्ण सिंह कर रहे हैं । ये कहानी उनकी ही है ..हिंदी और भोजपुरी में कई सफल फिल्में दे चुके बालकृष्ण सिंह की फ़नमौजी दूसरी फिल्म है । इससे पहले ये एक्टर – डिरेक्टर जोड़ी एक और फ़िल्म कर चुकी है जिसका नाम ‘ तरकीब ‘ है । फिलहाल फ़नमौजी की बात कर रहे हैं जिसका निर्माण डी बी ए एस पी मूवीज के बैनर तले हो रहा है । फ़िल्म में विक्रांत सिंह औऱ आकाश सिंह की जोड़ी के आप को हंसाते हंसाते लोट पोट कर देगी । आकाश सिंह बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा के कज़िन हैं और कई हिंदी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं । निर्माता सुधीर गुप्ता हैं । संगीत पवन मुरादपुरी का है । कहानीकार अभय यादव हैं और गीत विष्णु ने लिखे हैं । गुरुवार को फ़िल्म की मुहूर्त के अवसर पर कहानी और शूट डिटेल्स के बारे में पूछे जाने पर निर्देशक बालकृष्ण सिंह ने बताया कि नाम के अनुरूप ही फ़िल्म की कहानी भी है । ये एक जबरदस्त कॉमेडी फ़िल्म होगी। जिसे अगले महीने शूट किया जाएगा। वहीं विक्रांत सिंह ने कहा कि ‘ बालकृष्ण जी के साथ काम करना शानदार होता है औऱ फ़नमौजी एक बढ़िया फ़िल्म होगी ‘

निर्माता सुधीर गुप्ता, निर्देशक बालकृष्ण सिंह, संगीत पवन मुरादपुरी, गीत विशु, लेखक अभय यादव, सह-निर्माता मयंक सिंह, प्रोडक्शन हेड विवेक तिवारी, एसोसिएट डायरेक्टर कृपा शंकर है जब कि कलाकार के तौर पर विक्रांत सिंह, आकाश सिंह, मनोज टाइगर, राम सुजान सिंह, प्रकाश जायस, पूजा विश्वकर्मा, निशा सोनार, धरना शर्मा, चिवी, प्रशांत सिंह, सीपी भट्ट, अरविंद तिवारी, नम्रता सिंह, नीतू मुर्या, साहब लालधारी, हरीश, कल्पना सैनी, राखी जायसवाल, राम, परी सिंह अभिनय निभाते हुए देखे जायेंगे है।

Related posts

NAVI MUMBAI: पनवेल – दिवा रेलवे लाइन पर आरओबी और एनएच4 के शेष निर्माण का रास्ता हुआ साफ , तलोजा नोड का विकास होगा तेज

Deepak dubey

Shivadi-Nhavashiva bridge stuck: एमटीएचएल’ का बढ़ा इंतजार, प्रशासन की लापरवाही, छह महीने की डेडलाइन बढ़ी, 18 किमी लंबी है यह समुंद्री पुल योजना

Deepak dubey

PUNE:मोबाइल चलाने से मना करने पर मां की हत्या, सुसाइड दिखाने के लिए नस काटकर पंखे से लटकाया

Deepak dubey

Leave a Comment