Joindia
क्राइमकल्याणठाणेनवीमुंबईफिल्मी दुनियामुंबईरोचकसिटी

हीरे चुराने वाले कर्मचारी के तलाश में जुटी पुलिस

मुंबई। हीरा चोरी करने वाले कर्मचारी के खिलाफ मालिक द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है ।इसके बाद से ही पुलिस उसके तलाश में जुट गई है।

हीरा व्यापारी मिलन दवे ने अपने ही कर्मचारी अरविंद कुमटेकर के खिलाफ 12 लाख रुपये के 19 हीरे की हेराफेरी करने का मामला दर्ज कराया है।हालांकि यह घटना पिछले साल हुई थी,व्यापारी हीरे की वापसी का इंतजार कर रहा था लेकिन जब उसे लगा की हीरे चोरी हुए है तो उसने दहिसर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज करा दी।पुलिस के अनुसार अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और मामले की जांच चल रही है।शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया की आरोपी अरविंद कुमटेकर ने व्यापारी के साथ नौ महीने तक काम किया,हीरा तराशने की उसकी जानकारी से प्रभावित होकर,व्यापारी ने बोरीवली में एक इकाई किराए पर ली और उससे काम करने को कहा दस से 12 दिहाड़ी मजदूर इस यूनिट में हीरों को तराशने का काम करते थे।सितंबर 2021 में आरोपी ने व्यापारी को बताया कि 15 हजार रुपये का हीरा खो गया है.व्यापारी ने कुछ नहीं कहा क्योंकि हीरे की कीमत ज्यादा नहीं थी।उसी माह में आरोपी ने नियोक्ता को बताया कि कुछ और हीरे गायब हैं.व्यापारी कर्मचारियों के साथ यूनिट में पहुंचा और बहुत ढूंढा लेकिन 12 लाख रुपये के 19 हीरे उसे नहीं मिले.कुमटेकर ने जब तक हीरे की रकम नहीं चुका देता मेरी सोने की चेन और मोटरसाइकिल को व्यापारी के पास गिरवी रखने के लिए कहा लेकिन दवे ने उसे मोटरसाइकिल की चाबियां लौटा दी।लेकिन इसके बाद कुमटेकर ने व्यापारी के खिलाफ झूठा केस दर्ज करने का प्रयास किया हालांकि असफल रहा और फिर व्यापारी ने कुमटेकर के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 (विश्वासघात) का मामला दर्ज करा दिया।

Related posts

महाराष्ट्र में बड़ी राजनीतिक हलचल: PM मोदी ने राज्य के भाजपा सांसदों संग की मीटिंग, संजय राउत फिर बोले- वे देश के नेता या सिर्फ एक पार्टी के?

cradmin

मुंबई के मशहूर बिल्डर पारस पोरवाल की आत्महत्या;

Deepak dubey

Mumbai बीएमसी ठेकेदार पर बाइक सवारों ने चलाई गोली

Deepak dubey

Leave a Comment