पालघर। पालघर जिले के वैतरणा सेतु पर शनिवार शाम सेल्फी लेते समय 24 वर्षीय महिला और एक किशोरी की डूबकर मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मांडवी थाने के वरिष्ठ निरीक्षक प्रफुल्ल वाघ ने बताया कि नीला दामीसिंह डासना (24) और संतू डासना (15) चार लोगों के एक समूह का हिस्सा थीं।शाम करीब 6 बजे जब ग्रुप सेल्फी ले रहा था, तब यह घटना हुई।उन्होंने बताया कि ‘सेल्फी लेने के दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और लहरों का प्रवाह तेज होने के कारण वे डूब गए. वहां मौजूद लोगों ने ग्रुप के दो लोगों को बचा लिया, लेकिन नीला और संतू डूब गईं। दमकल कर्मियों ने उनके शवों को बाहर निकाल लिया है।