Joindia
Uncategorizedआध्यात्मसिटी

साई भक्तों के लिए खुशखबरी, पादुका को लाया जाएगा मुंबई

श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट के सदस्य राहुल कनल ने साईबाबा के पादुका को दर्शन के लिए देश के अन्य शहरों तक ले जाने की मांग की है। संस्थान के अध्यक्ष आशुतोष काले को पत्र लिखकर कनल ने आग्रह किया है कि पूरे भारत मे बड़े शहरों में साईबाबा के पादुका को दर्शन के लिए उपलब्ध कराया जाना चाहिए। पादुका का दर्शन कर देश भर में साईबाबा के भक्तों की अभिलाषा पूरी होगी। बड़ी संख्या में साईभक्त बाबा के पादुका का दर्शन करना चाहते हैं। कनल के इस आग्रह को संस्थान के अध्यक्ष ने स्वीकार किया है और उन्हें आश्वस्त किया है कि भविष्य में इस पर उचित निर्णय लिया जाएगा।

मुंबई से श्री साई बाबा संस्थान ट्रस्ट के सदस्य कनल ने कहा कि संस्थान में मुंबई से एक ट्रस्टी होने के नाते मैं चाहूंगा कि साईबाबा की पादुका को भक्तों के दर्शन के लिए पहले मुंबई में लाया जाए। यह उसकी व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी मैं लेना चाहूंगा। कनल ने कहा कि निश्चित रूप से मुंबई के आसपास के लाखों भक्तों को पादुका के दर्शन के बाद बाबा आशीर्वाद देंगे।

Related posts

Cyber crime: सोशल मीडिया पर जरा संभालकर , सायबर पुलिस की चेतावनी , पिछले दो महीनों में दर्ज हुए 9 मामले

Deepak dubey

prisoner can call: कैदियों को मिली कॉल की सुविधा!

Neha Singh

दवा के नाम पर फैक्ट्री में ड्रग्स का प्रोडक्शन

Deepak dubey

Leave a Comment