Joindia
आध्यात्मकल्याणकाव्य-कथाकोलकत्ताक्राइमखेलठाणेदिल्लीदेश-दुनियानवीमुंबईपालघरफिल्मी दुनियाबंगलुरूमीरा भायंदरमुंबईराजनीतिरोचकसिटीहेल्थ शिक्षा

लाउडस्पीकर विवाद पर शिवसेना और एनसीपी का राज पर हमला: संजय राउत बोले-वे बीजेपी की स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं, अजित पवार ने कहा-गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं राज ठाकरे

[ad_1]

मुंबई20 घंटे पहले

कॉपी लिंकमुंबई के शिवाजी मैदान में एक रैली के दौरान राज ठाकरे ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की थी। - Dainik Bhaskar

मुंबई के शिवाजी मैदान में एक रैली के दौरान राज ठाकरे ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की थी।

राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) का मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों को लेकर शुरू किया गया विवाद बढ़ता जा रहा है। मनसे के कार्यकर्ता जगह-जगह लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। शांति भंग की आशंका के बाद मुंबई में कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर उनपर 5-5 हजार का जुर्माना लगाया गया गई। इस विवाद के बाद सत्तारूढ़ शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने राज ठाकरे पर निशाना साधा है।

शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने सोमवार को कहा कि यह स्पष्ट है कि शिवाजी पार्क में लाउडस्पीकर को लेकर दिए गए भाषण की पटकथा भाजपा ने लिखी और प्रायोजित की थी। इसी मुद्दे पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि राज गिरगिट की तरह रंग बदल रहे हैं।

राज ठाकरे की अक्ल की दाढ़ देर से क्यों निकलती है: संजय राउतबता दें कि शनिवार को एक सभा के दौरान राज ठाकरे ने कहा था कि राज्य की जनता ने शिवसेना नहीं बल्कि बीजेपी-शिवसेना के गठबंधन को जनादेश दिया था। जनता महाविकास आघाड़ी (शिवसेना+कांग्रेस और एनसीपी) सरकार कभी नहीं चाहती थी। इस पर राउत ने कहा,’मैं सोचता हूं कि कुछ लोगों की अक्ल दाढ़ इतनी देर से क्यों निकलती है। विधानसभा में बहुमत के आधार पर सरकारें बनती हैं। जरूरी संख्या एमवीए के पास थी। झूठे लोगों को सबक सिखाने और राज्य को स्थिरता प्रदान करने के लिए एमवीए सरकार का गठन किया गया था।’

मनसे चीफ के आवाहन के बाद राज्य में कई जगहों पर कार्यकर्ताओं ने मस्जिद के बाहर स्पीकर लगाने का प्रयास किया।

मनसे चीफ के आवाहन के बाद राज्य में कई जगहों पर कार्यकर्ताओं ने मस्जिद के बाहर स्पीकर लगाने का प्रयास किया।

बीजेपी शासित राज्यों में अजान बंद हो गई?राउत ने आगे कहा कि 2019 में एमवीए सरकार के गठन से पहले शिवसेना और भाजपा के बीच जो कुछ भी हुआ, उसमें किसी तीसरे व्यक्ति को दखल देने की जरूरत नहीं है। राउत ने आगे कहा, ‘महाराष्ट्र में कानून का शासन चलता है। हम उनसे पूछना चाहेंगे कि क्या भाजपा शासित राज्यों में लाउडस्पीकर पर ‘अजान’ बजाना बंद कर दिया गया है?’

पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एनसीपी नेता और डिप्टी सीएम अजित पवार ने राज ठाकरे पर निशाना साधा है।

पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एनसीपी नेता और डिप्टी सीएम अजित पवार ने राज ठाकरे पर निशाना साधा है।

गिरगिट की तरह रंग बदल रहे हैं राज ठाकरे: अजित पवारअजान के मुद्दे पर डिप्टी सीएम अजित पवार ने राज ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा, “राज ठाकरे गिरगिट की तरह रंग बदल रहे हैं, उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ प्रचार किया और बाद में अपना रुख बदल लिया। उन्हें अब एक मिमिक्री आर्टिस्ट के रूप में देखा जाता है, लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि लोगों के मुद्दों को सिर्फ उन्हें हंसाने से हल नहीं होता है।”

यह भाजपा की ‘B’ टीम का हिस्सा हैं: महेश तापसेराकांपा के प्रवक्ता महेश तापसे ने रविवार को आरोप लगाया कि मनसे आगामी निकाय चुनावों में मतों के विभाजन के लिए भाजपा की नयी ‘बी टीम’ है। उन्होंने राज ठाकरे को एक अच्छा मिमिक्री आर्टिस्ट बताया। तापसे ने दावा किया कि पिछले दो वर्षों में एमवीए सरकार कोरोना वायरस महामारी सहित अन्य सभी चुनौतियों से बाखूबी निपटी है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Related posts

लातूर में गुब्बारे में हवा भरने वाले गैस का विस्फोट, एक की मौत, सात बच्चे गंभीर रूप से घायल

Deepak dubey

जेएनपीए बंदरगाह पर सड़ रहा प्याज; 200 कंटेनरों में रखा 4 हजार टन सड़ने लगा

Deepak dubey

School bus owner association: पुलिस से परेशान, करेंगे ‘बंद’

Deepak dubey

Leave a Comment