Joindia
Uncategorizedक्राइमदेश-दुनियामुंबईराजनीतिसिटी

मुंबई में सामने आया जिहाद,धर्म परिवर्तन के लिए बनाया दबाव

पूजा-पाठ करने पर घर से किया बेघर

कांग्रेस विधायक पर दबाव डाले जाने का आरोप

मुंबई ।जेजे मार्ग में 80 वर्षो से रहने वाले जोगड़िया परिवार को उनके हिंदू होने और पूजा-पाठ करने की भारी भरकम कीमत चुकानी पड़ी।बीएमसी की मदद से अल्पसंख्य समुदाय द्वारा उन्हें घर से बेघर कर दिया गया है।कांग्रेस के स्थानीय विधायक के दबाव में बीएमसी द्वारा किए जाने का आरोप लगाया जा रहा हैं।

शिकायतकर्ता पीड़ित सारिका जोगड़िया ने आरोप लगाया कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ बीएमसी और पुलिस के अधिकारी मिली हुए हैं।इन लोगों ने उनके बूढ़े मां-बाप को घर से बाहर निकाल दिया। वहां के जनप्रतिनिधियों ने भी जोगड़िया परिवार का साथ नहीं दिया। शुरुआत में दो दिन सड़क पर रहने के बाद उनके एक रिश्तेदार को उन पर दया आई और उन्होंने अपना खाली घर जोगड़िया परिवार को कुछ दिनों के लिए रहने के लिए दे दिया।

धर्म परिवर्तन के लिए बनाया दबाव
जोगड़िया परिवार यह तकलीफ पिछले तीन सालों से बर्दाश्त कर रहा था।कई बार तो उनको धर्म परिवर्तन के लिए भी उकसाया गया, लेकिन जब जोगड़िया परिवार नहीं माना तो विशेष समुदाय के लोगों ने उन्हें प्रताड़िता करना शुरू कर दिया। जोगड़िया परिवार से कहा जाता कि आप लोगों की वजह से उनका धर्म खतरे में है।अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों द्वारा ऐसा आरोप लगाकर जोगड़िया परिवार के खिलाफ नफरत फैलाई गई। आखिरकार हिंदू समुदाय के कुछ लोग आगे आए और जोगड़िया परिवार के समर्थन में उतरे, लेकिन अभी भी परिवार को अपने पुश्तैनी घर में दोबारा जाने का इंतजार है।इस मामले में एड सिद्ध विद्या ने बॉम्बे हाईकोर्ट में भी इस संदर्भ में याचिका दाखिल की है ।उन्होंने कहा कि जोगडिया परिवार के साथ यह करना शर्मनाक है ।कोर्ट ने उन्हे न्याय जरूर मिलेगा ।

Related posts

Hindu janajagruti samiti:कराड के ‘यशवंतराव चव्हाण समाधि स्मारक’के निकट बनी अवैध मजार हटाएं !, – हिन्दू जनजागृति समिति की मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री से मांग !

Deepak dubey

भारी वाहनों को मुंबई नो एंट्री !

Deepak dubey

CIDCO: नवी मुंबई मेट्रो के लिए सिडको का मेट्रो नियो विकल्प

Deepak dubey

Leave a Comment