दिवाली के अवसर पर मुंबई के एक बड़े बिल्डर से रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है ।इस मामले में मुंबई पुलिस (Mumbai police) की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने आरोपी गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया है ।कोर्ट में पेश किए जाने पर 14 दिन के रिमांड में भेजा है ।
मुंबई के मशहूर बिल्डर को रंगदारी के लिए लगातार धमकी दी जा रही थी। पहले तो बिल्डर ने इसे नजर अंदाज किया ।लेकिन जब बार बार फोन आने लगे तो बिल्डर ने इसकी शिकायत मुंबई पुलिस के एंटी एक्सटॉर्शन सेल से कर दी। इस मामले में एंटी एक्सटॉर्शन ने मामले में बिल्डर के बयान दर्ज कर आरोपी गैंगस्टर गणेश शिंदे को गिरफ्तार कर ली है। शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दी गई हैं।