[ad_1]
मुंबई16 घंटे पहले
कॉपी लिंक
इन तीनों अधिकारियों ने गोंदिया के दो पेट्रोल पंप संचालकों से ओनरशिप ट्रांसफर करने के नाम पर पैसे मांगे थे।
सेंट्रल एजेंसीज की कार्रवाई महाराष्ट्र में जारी है। शनिवार सुबह सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन(सीबीआई) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) के तीन अधिकारियों को अरेस्ट किया है। सीबीआई की टीम ने तीनों को पेट्रोल पंप संचालक से 1-1 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
जिन लोगों को पकड़ा गया है उनमें रिटेल सेल्स विभाग के जनरल मैनेजर एनपी रोडगे, चीफ मैनेजर मनीष नांदले और गोंदिया क्षेत्र के सेल्स मैनेजर सुनील गोलर शामिल हैं।
ओनरशिप ट्रांसफर करने के नाम पर मांगी रिश्वतइन तीनों अधिकारियों ने गोंदिया के दो पेट्रोल पंप संचालकों से ओनरशिप ट्रांसफर करने के नाम पर पैसे मांगे थे। जिसके बाद दोनों संचालकों ने सीबीआई की नागपुर यूनिट को इसकी शिकायत की, जिसके बाद सीबीआई ने जाल बिछाकर इन्हें शनिवार सुबह रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
औरंगाबाद से पकड़ा गया था PWD का इंजीनियरकुछ दिन पहले महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में PWD इंजीनियर एक ठेकेदार से रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था। इसके बाद ACB की टीम ने उसके घर पर छापा मार दिया। तलाशी में PWD इंजीनियर के लॉकर से 27 लाख रुपये से अधिक कैश व सोना बरामद हुआ था।
खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link