नवी मुंबई। नवी मुंबई परिवहन उपक्रम ( एनएमएमटी) ने ऐरोली से भिवंडी तक एक नया मार्ग की शुरुआत की है । 1 अगस्त से शुरू हुई सेवा की फ्रीक्वेंसी 25 से 30 मिनट की होगी। एनएमएमटी के अधिकारियों ने कहा कि शहर से बड़ी संख्या में लोग काम के लिए भिवंडी जाते हैं। जिससे लोगो को इस बस सेवा से लाभ होगा।
लोगो को होगा इसका फायदा
बस का मार्ग ऐरोली, ठाणे, मजीवाड़ा, भिवंडी बाईपास, छत्रपति शिवाजी महाराज चौक और अन्य मार्ग है। मनपा परिवहन विभाग ने नागरिकों से नई सेवा का उपयोग करने की अपील की है। भिवंडी मे औद्योगिक क्षेत्र है और ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए बड़ी संख्या में पावरलूम और गोदाम हैं।इस बीच एनएमएमटी मनपा क्षेत्र से बाहर कई सेवाएँ चलाता है जो फायदेमंद साबित हो रहा हैं।