मुंबई।देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बिना अनुमति पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। मुंबई पुलिस ने बुधवार को बताया कि जिनके पास लाइसेंस नहीं है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में पटाखों की बिक्री या भंडारण करने पर पांच हजार रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है और तीन साल की सजा हो सकती है।