नवी मुंबई । उरण में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। उरण पावर प्लांट में जोरदार धमाका हुआ है। इस हादसे में 3 लोग घायल हुए जब की एक की मौत हो गई हैं। मृतकों में इंजीनियर विवेक धूमाल का समावेश है घायलों में दो कर्मचारी शामिल हैं।घायलों को नवी मुंबई के ऐरोली के अस्पताल में भर्ती किया गया है। ब्लास्ट के बाद बड़े पैमाने पर गैस लीकेज भी हुआ है।सूचना पर पुलिस प्रशासन और दमकल का दस्ता मौके पर पहुंचा। दमकल की टीम आग और गैस पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। बचाव अभियान के लिए कई दमकल गाड़ियों को लगाया गया है। ये धमाका रविवार दोपहर गैस आधारित थर्मल पावर प्लांट उरन गैस टर्बाइन पावर स्टेशन में हुआ है।