Joindia
आध्यात्मकल्याणकाव्य-कथाकोलकत्ताक्राइमखेलठाणेदिल्लीदेश-दुनियानवीमुंबईपालघरफिल्मी दुनियाबंगलुरूमीरा भायंदरमुंबईराजनीतिरोचकसिटीहेल्थ शिक्षा

पटरी से उतरी पवन एक्सप्रेस: नासिक के पास ट्रेन के 10 कोच पटरी से उतरे, 2 लोग घायल; ट्रैक को नुकसान के चलते कई गाड़ियां रुकीं

[ad_1]

Hindi NewsLocalMaharashtraNashik: 10 Coaches Of Pawan Express Derail Near Devlali, One Killed, Several Passengers Seriously Injured

नासिक3 घंटे पहले

कॉपी लिंक

महाराष्ट्र में नासिक से 20 किलोमीटर दूर पवन एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में 2 लोग घायल हो गए हैं। घटना के बाद सेंट्रल रेलवे ने मौके पर रेस्क्यू और मेडिकल वैन (राहत ट्रेन) को भेजा है। स्थानीय प्रशासन भी राहत और बचाव कार्य में लगा हुआ है। दुर्घटना रविवार दोपहर 3.10 बजे लाहवित और देवलाली के बीच हुई।

रेल मंत्रालय के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रसार) गौरव कृष्ण बंसल ने बताया कि इस हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की खबर मिली है। अभी किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। रेलवे की LHB कोच टेक्नोलॉजी ने हादसे में जान-माल का नुकसान बचा लिया है। इससे पहले, मौके पर एक शव मिलने की जानकारी सामने आई थी। रेलवे के PRO का कहना है कि वह यात्री का शव नहीं है और हादसे से पहले ही ट्रैक पर पड़ा हुआ था।

हादसे में दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं। इनमें A1 में सवार लखीमचंद की माथे पर और B3 में सवार सरोज मिश्रा के कंधे पर चोट आई है।

दुर्घटना में घायल हुए लोगों को देवलाली के सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया है।

दुर्घटना में घायल हुए लोगों को देवलाली के सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया है।

जो ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई, उसका नंबर 11061 है। पवन एक्सप्रेस के नाम से यह गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से जयनगर (दरभंगा) जाती है। सबसे अधिक नुकसान A1, B2 बोगी को हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे वाली जगह पर पहाड़ी मोड़ है, जहां उसका पहिया पटरी से उतर गया। इस दुर्घटना के बाद सेंट्रल रेलवे ने पांच ट्रेन को रोका है, जबकि कुछ गाड़ियां डाइवर्ट की गई हैं।

सबसे ज्यादा नुकसान एसी कोचेज में हुआ है, पटरियां भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

सबसे ज्यादा नुकसान एसी कोचेज में हुआ है, पटरियां भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

दुर्घटना के बाद सेंट्रल रेलवे ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। नासिक के रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर भागवत डोईफोड ने कहा कि उन्होंने नासिक के तहसीलदार और अनुमंडल पदाधिकारी को बचाव और राहत के उपाय करने को कहा है।

स्थानीय लोगों ने रेलवे और प्रशासन के साथ मिलकर ट्रेन से यात्रियों को निकालने में मदद की।

स्थानीय लोगों ने रेलवे और प्रशासन के साथ मिलकर ट्रेन से यात्रियों को निकालने में मदद की।

CSMT स्टेशन के लिए हेल्पलाइन नंबर

रेलवे : 55993MTNL: 02222694040हेल्पलाइन नंबर: 022 67455993नासिक रोड – 0253-2465816भुसावल – 02582-220167आपदा प्रबंधन कक्ष- 54173

इन ट्रेनों का संचालन रोका गया

12617 निजामुद्दीन मंगला एक्सप्रेस12071 जालना जनशताब्दी एक्सप्रेस12188 जबलपुर गरीबरथ11071 वाराणसी एक्सप्रेस01027 एलटीटी-गोरखपुर समर स्पेशल

इन ट्रेनों को डाइवर्ट किया गया

22221 निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस दिवा-वसई होते हुए जाएगी।खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Related posts

NAVI MUMBAI: मुंबई-गोवा हाईवे का चौपदरीकरण का काम जल्द से जल्द करने की मांग, हाईवे पर हर 50 से 100 किलोमीटर पर ट्रामा केयर सेंटर स्थापित करने की आवश्यकता

Deepak dubey

Shiv Sena will go to Supreme Court against the decision of 227 wards : 227 वार्ड के फैसले के विरोध में शिवसेना जाएगी सुप्रीम कोर्ट, जल्द ही निर्णय की करेंगे घोषणा

Deepak dubey

NAGPUR: धीरेंद्र कृष्ण महाराज के 30 लाख का चैलेंज स्वीकार करने के बाद श्याम मानव का आया रिएक्शन, क्या कहा … .

Deepak dubey

Leave a Comment