Joindia
राजनीतिमुंबईसिटी

नवंबर 2023 में शुरू होगी कोस्टल रोड !

आधे से अधिक पूरा हुआकोस्टल रोड का काम

कुल परियोजना का 58 प्रतिशत काम पूरा

मुंबई।मुंबई का महत्वपूर्ण कोस्टल रोड मुंबईकरों के लिए 2023 तक शुरू करने की तैयारी है ।इसके लिए कोस्टल रोड का काम तेजी के साथ शुरू हैं।अभी तक इस परियोजना का कुल 58 प्रतिशत काम पूरा किया जा चुका है ।इसके साथ ही सुरंग का काम भी 50 प्रतिशत से अधिक पूरा हो गया है ।इससे उम्मीद है कि अगले वर्ष तक यह परियोजना पूरा हो जायेगा।

मनपा का महत्वपूर्ण कोस्टल रोड का यह परियोजना नवम्बर 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है उसके अनुसार काम शुरू हैं। इस परियोजना के ज्यादातर टेक्निकल कार्य को पूरा कर लिया गया है। बाकी के कार्यों पर मनपा ने पूरा जोर दिया है।इस परियोजना के तहत वर्ली और हाजी अली के बीच समुद्र किनारे बनने वाले रिंग रोड और पुलों के लिए कुल 175 सिंगल कॉलम पिलर्स बनाया जाना है इनमें से अबतक कुल 70 मोनोपाईलिंग अर्थात 40 फीसदी काम पूरा हुआ है।साथ ही इस परियोजना में दोनों 2.070 किमी लंबे सुरंग में से एक सुरंग का काम पूरा हो चुका है। जबकि दूसरी सुरंग का काम लगभग 50 प्रतिशत पूरा हो चुका है। प्रियदर्शिनी पार्क से नेताजी सुभाष मार्ग (मरीन ड्राइव) तक पहले सुरंग का काम पूरा हो चुका है, जबकि दूसरी तरफ की सुरंग का काम तेजी से किया जा रहा है।
इन सब कार्यों को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही हैं कि वर्ष 2023 में आम नागरिकों के लिए यह कोस्टल रोड सौगात लेकर आएगी।

Related posts

टाटा संपन्न की ड्राय-फ्रुट्स कॅटेगरी में दमदार प्रवेश

Deepak dubey

क्राइम कैपिटल बना मुंबई ,दस वर्ष में 112 फीसदी की बढ़ोतरी

Deepak dubey

Corona and Influenza crisis on eight states: डरा रहा कोरोना, दुश्वार हुआ जीना, महाराष्ट्र सहित आठ राज्यों पर संकट, हिंदुस्थान में कल मिले 1300 मामले, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय सतर्क

Deepak dubey

Leave a Comment