जौनपुर । मड़ियाहूं के रामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत हो गई। मौत के बाद परिजन आनन-फानन में शव को जलाकर साक्ष्य मिटाना चाह रहे थे। गांव के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस को देखते ही परिजन शव छोड़कर भाग खड़े हुए।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने ले आई। अंत्येष्टि के दौरान मौजूद 4 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है। रामपुर थाना क्षेत्र के ठाठर गांव के बगल स्थित एक गांव में एक युवती ने बीती रात घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को गले लगा लिया।
परिजन गुपचुप अंतिम संस्कार करना चाह रहे थे
जिसके बाद परिजन शव को गोपालापुर बसुही नदी के घाट के करीब सुनसान जगह पर ले जाकर अंतिम संस्कार करने लगे। किसी ग्रामीण ने रामपुर थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह को मामले की जानकारी दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए अंत्येष्टि में शामिल 4 लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले आई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की तहकीकात करने में जुटी हुई है।
मड़ियाहूं में जहर खाकर युवती ने दी जान:परिजन गुपचुप करना चाह रहे थे अंत्येष्टि, पुलिस ने रोका और 4 को उठाया
मडियाहूँ5 दिन पहले
परिजन गुपचुप करना चाह रहे थे अंत्येष्टि, पुलिस ने रोका और 4 को उठाया|मडियाहूँ,Mariahu – Dainik Bhaskar
जौनपुर के मड़ियाहूं में रामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत हो गई। मौत के बाद परिजन आनन-फानन में शव को जलाकर साक्ष्य मिटाना चाह रहे थे। गांव के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस को देखते ही परिजन शव छोड़कर भाग खड़े हुए।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने ले आई। अंत्येष्टि के दौरान मौजूद 4 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है। रामपुर थाना क्षेत्र के ठाठर गांव के बगल स्थित एक गांव में एक युवती ने बीती रात घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को गले लगा लिया।
परिजन गुपचुप अंतिम संस्कार करना चाह रहे थे
जिसके बाद परिजन शव को गोपालापुर बसुही नदी के घाट के करीब सुनसान जगह पर ले जाकर अंतिम संस्कार करने लगे। किसी ग्रामीण ने रामपुर थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह को मामले की जानकारी दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए अंत्येष्टि में शामिल 4 लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले आई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की तहकीकात करने में जुटी हुई है।
शव को कफन में बांधकर सुनसान जगह पर अंतिम संस्कार करने की तैयारी में लगे परिजनों को पुलिस ने रोका और 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। – Dainik Bhaskar
शव को कफन में बांधकर सुनसान जगह पर अंतिम संस्कार करने की तैयारी में लगे परिजनों को पुलिस ने रोका और 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
प्रेग्नेंट बताई जा रही थी मृतका !
पड़ोसियों ने बताया कि मृतका के पेट में बच्चा भी था। वह जीवनपुर गांव के आकाश से प्रेम करती थी। बताया कि युवती के परिजनों ने जब युवक के परिजनों ने शादी की बात रखी तो उन्होंने इंकार कर दिया। जिससे आहत होकर युवती ने जान दे दी। बताया कि परिजन बदनामी के डर से मृतक युवती का अंतिम संस्कार कर मामले को वही दबा देना चाहते थे। लेकिन, किसी ग्रामीण ने पुलिस को इस बात की सूचना दे दी।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
जिसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया और सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल घटना की जांच पुलिस करने में जुटी हुई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश जी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और परिजनों के तहरीर पर किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है फिलहाल मामले की जांच किया जा रहा है।