मुंबई ।फर्जी एप्प से लोन देने के नाम पर लाखो भारतीयों का डेटा चोरी किए जाने का खुलासा मुंबई पुलिस ने किया है ।इसके लिए हांगकांग के सर्वर का इस्तेमाल किया गया है। चीन के सायबर ठगों ने फर्जी लोन एप्लिकेशन के माध्यम से करोड़ों रुपए के साथ-साथ लाखों भारतीयों के डेटा भी चुरा लिए हैं। जांच एजेंसियों को शक है कि चुराए गए ये डाटा का इस्तेमाल आनेवाले वक्त में गलत तरीके से करते हुए किसी भी तरह की देशविरोधी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।