Joindia
क्राइमनवीमुंबई

घनसोली में ‘बांग्लादेशी’ बिल्डर का कारनामा: लोड बेयरिंग पर जानलेवा ‘टावर’, नागरिकों की जान पर खतरा, मनपा अधिकारियों की कार्रवाई का इंतजार!

Advertisement

नवी मुंबई। नवी मुंबई महानगरपालिका और सिडको (Navi Mumbai Municipal Corporation and CIDCO) जहां एक ओर अवैध निर्माणों (Illegal constructions) पर सख्त कार्रवाई कर रहे हैं, वहीं घनसोली (ghansoli) में आचार संहिता का फायदा उठाकर एक बांग्लादेशी बिल्डर (bangaldeshi builder) ने खतरनाक टावर खड़ा कर दिया है। खास बात यह है कि यह अवैध निर्माण घनसोली विभाग कार्यालय के पास हो रहा है, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही, जिससे नागरिकों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं।

Advertisement

घनसोली डी-मार्ट (Ghansoli D-Mart) के सामने स्थित घनसोली गांव और प्लाजा बिल्डिंग के पास एक बांग्लादेशी बिल्डर ने छह मंजिला इमारत खड़ी कर दी है। यह टावर पूरी तरह लोड बेयरिंग तकनीक पर बनाया गया है, जो इमारत की स्थिरता और नागरिकों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है।

मनपा अधिकारियों पर आरोप

घनसोली विभाग कार्यालय के पास बनी इस इमारत पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। नागरिकों का आरोप है कि बिल्डर और मनपा अधिकारियों के बीच आर्थिक लेन-देन हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, इसी बिल्डर ने घनसोली तालाब के पास भी सात मंजिला अवैध इमारत बनाई है, लेकिन अधिकारियों ने आंखें मूंद रखी हैं।स्थानीय नागरिकों ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है। अगर जल्द कदम नहीं उठाए गए, तो यह इमारत किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।इस मामले घनसोली अतिक्रमण विभाग के अधिकारी रोहित ठाकरे से संपर्क किए जाने पर बताया कि इस की जानकारी नहीं है जल्द ही इस की जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।

 

इसे भी पढ़ें-

1-Joindia think: देश में हर घंटे चार बलात्कार, राजनीतिक नफे-नुकसान से हटकर सोचना होगा – विश्वनाथ सचदेव

2- crimes against women: पिछले दस वर्षों में 75 प्रतिशत बढ़ी महिला अत्याचार के मामले

3-Maharashtra horror: बदलापुर में बच्चियों के साथ दुष्कर्म से गुस्साई लाडली बहनें, डेढ़ हजार नहीं, न्याय दो, सरकार के खिलाफ़ आक्रोश, रेल रोक किया चक्का जाम, महिलाओं का आंदोलन

 

Ghansoli, a village in Navi Mumbai, witnessed a dangerous incident involving an illegal construction by a Bangladeshi builder. The construction of a life-threatening tower on a load-bearing structure has put the lives of citizens at risk, awaiting strict action from the Navi Mumbai Municipal Corporation (CIDCO). This incident highlights the urgent need for stringent measures against illegal constructions in Ghansoli, ensuring the safety of residents and addressing public concerns.

Advertisement

Related posts

Jaydeep Apte मालवण मूर्ति ढहने के मामले में मूर्तिकार जयदीप आप्टे गिरफ्तार

Deepak dubey

MURDER: परीक्षा ,शादी और हत्या, करीबी दोस्त ने किया था एमपीएससी टॉपर से घात, शादी से  मना करने पर दिया हत्या को अंजाम  

Deepak dubey

नवी मुंबई में हुआ सर्बानंद सोनोवाल के हाथो आयुष भवन का उद्घाटन

Deepak dubey

Leave a Comment