शरद पवार का बड़ा फैसला
ज्योति दुबे
मुंबई।राज्य में आगामी मनपा और स्थानीय निकाय चुनाव अब ओबीसी आरक्षण के साथ होंने का फैसला बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने दिया हैं इसी को देखते हुए एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने एक बड़ा फैसला लिया है।इस फैसले के अनुसार एनसीपी के सभी विभागों और सेल की कार्यकारी समितियों को भंग कर दिया है। एनसीपी सचिव प्रफुल्ल पटेल ने सभी सेल प्रमुखों को पत्र भेज दिया है। कहा गया है कि कार्यकारिणी समिति को बर्खास्त कर दिया गया है। माना जा रहा है कि चुनाव से पहले पुराने पदाधिकारियों को बदला जाएगा और नई नियुक्तियां की जाएंगी।