Joindia
देश-दुनियाUncategorizedक्राइमदिल्ली

एनएसई फोन टैपिंग: ईडी ने पूर्व आयुक्त संजय पांडेय को किया गिरफ्तार

Advertisement
Advertisement

मुंबई।प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडेय को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) कर्मचारियों की कथित अवैध फोन टैपिंग से जुड़े मामले में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।बुधवार को उन्हे दिल्ली कोर्ट में पेश किया जाने वाला हैं।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने 1986 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सेवानिवृत्त पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडेय को मामले में सात घंटे से अधिक समय की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। मंगलवार को उनसे पूछताछ का लगातार दूसरा दिन था।ईडी ने पिछले हफ्ते इस मामले में एनएसई की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चित्रा रामकृष्ण को गिरफ्तार किया था।पांडेय 30 जून को सेवा से सेवानिवृत्त हुए थे। मुंबई के पुलिस आयुक्त के रूप में अपने चार महीने के कार्यकाल से पहले, पांडेय ने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक के रूप में कार्य किया।पांडेय ईडी और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की प्राथमिकियों का सामना कर रहे हैं, जो आईएसईसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एनएसई कर्मचारियों के फोन की अवैध टैपिंग और एनएसई के सिस्टम ऑडिट करने में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के दिशानिर्देशों के उल्लंघन को लेकर है। आईएसईसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पांडे द्वारा शुरू की गई एक कंपनी है।

Advertisement

Related posts

वसई विरार शहर के समुद्री किनारे आने वाले सैलानियों को भी यह कुत्ते अपना शिकार बना रहे हैं

vinu

Makarand Narvekar becomes the only corporator of Mumbai against potholes and water-logging:मकरंद नार्वेकर मुंबई के एकमात्र नगरसेवक बने, जिन्होंने गड्ढों और जलजमाव के मुद्दों के खिलाफ साहसिक रुख

Deepak dubey

BMC new guideline to save trees: विभिन्न निर्माण परियोजनाओं से नष्ट हो रहे हैं वृक्ष, मनपा उद्यान विभाग ने बनाया गाइडलाइन, ..ताकि वृक्षों को कमजोर होकर गिरने से बचाया जा सकें

Deepak dubey

Leave a Comment