Joindia
क्राइममुंबईराजनीतिसिटी

उमेश कोल्हे हत्या के आरोपी शाहरुख पठान की आर्थर रोड जेल में पिटाई

कैदियों के खिलाफ शिकायत दर्ज

मुंबई।नुपुर शर्मा का समर्थन करने वाले अमरावती के मेडिकल व्यवसाई उमेश कोल्हे की हत्या के आरोप में आर्थर रोड जेल में बंद आरोपी पर जानलेवा हमला हुआ है। जानकारी के अनुसार आरोपी शाहरुख पठान के ऊपर पांच कैदियों ने हमला किया है।
बता दें कि शाहरुख पठान को महाराष्ट्र के मेडिकल व्यवसाई उमेश कोल्हे की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उसे एनआईए ने गिरफ्तार किया था।इसी
बीच आरोपी आर्थर रोड जेल में जाने के बाद पहले से बंद कैदियों के बीच दहशत निर्माण करने के लिए बताने लगा कि उसने ही उमेश कोल्हे की हत्या की है ।इससे गुस्साए बैरक में मौजूद कैदी कल्पेश पटेल, हेमंत मनेरिया, अरविंद यादव, श्रावण आडव और संदीप जाधव ने शाहरुख पठान के ऊपर जानलेवा हमला किया ।हमले के बाद एनएम जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपियों को अलग-अलग बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है।

Related posts

Shivsena vs BJP : नकली हिंदुत्व वालों हम गदाधारी हैं, टकराओगे तो देखोगे ये रूप- उद्धव ठाकरे

dinu

Double prisoner is imprisoned in jail: राज्य के जेलो में बंद है दो गुना कैदी, 24772 के बजाय बंद हैं 41191 कैदी, यरवदा, मुंबई, ठाणे में बंद हैं तीन गुना ज्यादा बंदी

Deepak dubey

Congress against Adani: अदानी को नहीं दिया जाए धारावी विकास परियोजना! कांग्रेस

Deepak dubey

Leave a Comment