नवी मुंबई ।रायगढ़ के अलीबाग स्थित आरसीएफ में बुधवार को एक विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और आठ घायल हो गए।
रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक सोमनाथ घरगे ने कहा कि यह घटना अलीबाग में आरसीएफ की फैक्ट्री में एयर कंडीशनिंग सिस्टम लगाने के काम के दौरान हुई। घार्गे ने दुर्घटनास्थल से आईएएनएस को बताया, दुर्घटना उस समय हुई जब कर्मचारी।एयर-कंडीशनिंग सिस्टम लगा रहे थे। अब स्थिति सामान्य है। संयंत्र भी हमेशा की तरह काम कर रहा है।मृतकों में दिलशाद आलम इद्रिसी (29 ), फैजान शेख (33) , अंकित शर्मा ( 27) समावेश है जब कि घायलों में अतिंद्र, जितेंद्र शेलके, साजिद सिद्दिक सलामती,जितेंद्र और साजिद सिद्दीकी का समावेश है ।सभी कुर्ला के रहने वाले है ।घायलों को नवी मुंबई और मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
previous post