Joindia
क्राइमकल्याणठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईमुंबईसिटी

आरसीएफ अलीबाग फैक्ट्री विस्फोट में 3 की मौत ,आठ घायल

नवी मुंबई ।रायगढ़ के अलीबाग स्थित आरसीएफ में बुधवार को एक विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और आठ घायल हो गए।
रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक सोमनाथ घरगे ने कहा कि यह घटना अलीबाग में आरसीएफ की फैक्ट्री में एयर कंडीशनिंग सिस्टम लगाने के काम के दौरान हुई। घार्गे ने दुर्घटनास्थल से आईएएनएस को बताया, दुर्घटना उस समय हुई जब कर्मचारी।एयर-कंडीशनिंग सिस्टम लगा रहे थे। अब स्थिति सामान्य है। संयंत्र भी हमेशा की तरह काम कर रहा है।मृतकों में दिलशाद आलम इद्रिसी (29 ), फैजान शेख (33) , अंकित शर्मा ( 27) समावेश है जब कि घायलों में अतिंद्र, जितेंद्र शेलके, साजिद सिद्दिक सलामती,जितेंद्र और साजिद सिद्दीकी का समावेश है ।सभी कुर्ला के रहने वाले है ।घायलों को नवी मुंबई और मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

Related posts

CRIME:शारीरिक संबंध के बाद पैसा मांगे जाने पर महिला को उतारी मौत के घाट आरोपी रिक्शा चालक गिरफ्तार

Deepak dubey

कोंडोमिनियम के अंतर्गत नागरिक सुविधाओं के कार्य शीघ्र प्रारंभ किये जायें, 300 वर्ग फुट से अधिक क्षेत्रफल की कॉलोनियों में भी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए

Deepak dubey

गांव लौटने से मना करना पत्नी के लिए जानलेवा ,सनकी पति ने उतारा मौत के घाट

Deepak dubey

Leave a Comment